क्या है पाकिस्तान में लिया गया फैसला जिससे एक्सपर्ट्स भी हैं हैरान
हाल ही में इस बात की जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तान के 76वें स्वतंत्रता दिवस, जो 14 अगस्त के दिन होगा, पर पंजाब प्रांत में पाकिस्तान के 500 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का फैसला किया है। इस झंडे को बनाने में करीब 40 करोड़ पाकिस्तानी रूपये लगेंगे।
एक्सपर्ट्स हैरान
पाकिस्तान में इस तरह के फैसले पर एक्सपर्ट्स भी हैरान हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जो पाकिस्तान कुछ समय पहले आर्थिक तंगी से बेहद ही परेशान था, अब IMF से मदद मिलते ही फिजूलखर्ची पर उतर आया है। एक्सपर्ट्स ने IMF की मदद को देश की परेशानी का परमानेंट इलाज नहीं, बल्कि सिर्फ कुछ समय की राहत बताई है। साथ ही यह भी कहा है कि इस लोन का इस्तेमाल पाकिस्तान को अपनी अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने के लिए करना चाहिए, फिजूलखर्ची के लिए नहीं।