भड़का पाकिस्तान और फिर अलापा कश्मीर राग
भारत की डिमांड पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच भी भड़क गई है। मुमताज ने भारत की इस डिमांड पर तो जवाब नहीं दिया और इसे रिपोर्टिंग का मामला बताते हुए कोई कमेंट नहीं किया। पर मुमताज ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलाप दिया। मुमताज ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध तब तक सही नहीं हो सकते जब तक भारत कश्मीर के बारे में बात करने के लिए तैयार नहीं होता। भारत की सेना कश्मीर में रहने वालों पर अत्याचार करती है।”
अनुच्छेद 370 पर फैसले को बताया सरासर गलत
मुमताज ने इसी मौके पर भारतीय सुप्रीम कोर्ट के केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को सही करार देने को भी सरासर गलत बताया। मुमताज ने कहा, “भारत ने अनुच्छेद 370 हटाकर और फिर इस फैसले पर मुहर लगाकर सरासर गलत किया है। भारत अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर रहा है और हमने इसके खिलाफ यूनाइटेड नेशन्स में आवाज़ उठाने के साथ ही आईओसी को भी पत्र लिखा है। हम चाहते हैं कि सभी मुस्लिम देश इस बात पर विचार करें और एकजुट रहे।”