scriptपाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान अडिग, नहीं मांगेंगे 9 मई को हुए दंगों के लिए माफी | Pakistan former PM Imran Khan refuses to apologize for May 9 riots | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान अडिग, नहीं मांगेंगे 9 मई को हुए दंगों के लिए माफी

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान एक बात पर अडिग हैं और उन्होंने यह साफ कर दिया है कि वह इस बात से पीछे नहीं हटेंगे। क्या है यह मामला? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीMay 10, 2024 / 05:34 pm

Tanay Mishra

imran_khan_with_pakistan_and_pti_flags.jpg

Imran Khan

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पिछले अगस्त से जेल में बंद हैं। इमरान इस समय रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। पिछले महीने पाकिस्तान के हाईकोर्ट ने तोशाखाना मामले में इमरान की सज़ा रद्द कर दी थी। इमरान के साथ ही उनकी पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) को भी इस मामले में सज़ा दी गई थी जिसे रद्द कर दिया गया था। इमरान और बुशरा को इस मामले में 14 साल की जेल की सज़ा देने के साथ ही उनपर 78.7 करोड़ रुपये रुपये का सामूहिक जुर्माना भी ठोका गया था जिसे रद्द कर दिया गया था। पर इमरान और बुशरा को गैर-इस्लामिक शादी के आरोप में 7-7 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई है। साथ ही दोनों पर 5 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इतना ही नहीं, साइफर मामले में इमरान और उनके करीबी शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) को 10-10 साल की जेल की सज़ा मिली हुई है। हाल ही में इमरान ने एक मामले पर यह साफ कर दिया है कि वह अडिग रहेंगे। क्या है वो मामला? आइए जानते हैं।

नहीं मांगेंगे माफी

पिछले साल 9 मई को पाकिस्तान में जगह-जगह दंगे और विरोध प्रदर्शन हुए थे। वो दंगे और विरोध प्रदर्शन इमरान के समर्थकों ने किए थे। इमरान ने उस समय भी इस मामले पर माफी नहीं मांगी थी और अभी भी वह इस पर अडिग हैं और यह साफ कर दिया है कि वह इस मामले के लिए माफी नहीं मांगेंगे।

क्या थी 9 मई को हुए दंगे और विरोध प्रदर्शनों की वजह?

पिछले साल 9 मई को ही इमरान को पहली बार गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद पाकिस्तान में इमरान के समर्थकों ने कई जगह विरोध प्रदर्शनों के साथ ही दंगे भी किए थे।

यह भी पढ़ें

भारत में चीन के नवनियुक्त राजदूत ज़ू फेइहोंग कार्यभार संभालने पहुंचे दिल्ली

Hindi News / World / पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान अडिग, नहीं मांगेंगे 9 मई को हुए दंगों के लिए माफी

ट्रेंडिंग वीडियो