सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया गलत
पाकिस्तान में रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद इमरान ने एक मैसेज के ज़रिए कहा, “भारतीय सुप्रीम कोर्ट का अनुच्छेद 370 के विषय में सुनाया फैसला गलत है। साथ ही यह संयुक्त राष्ट्र के प्रावधानों का उल्लंघन भी है।”
कश्मीरी लोगों का समर्थन रहेगा जारी
इमरान ने आगे कहा, “हमारी पार्टी कश्मीरी लोगों को पूरी तरह से राजनयिक, नैतिक और राजनीतिक समर्थन देना जारी रखेगी। हम कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं से किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे।”
कश्मीर मुद्दा होगा और जटिल
इमरान ने आगे कहा, “कश्मीर ही भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद का मुख्य मुद्दा है। भारतीय सुप्रीम कोर्ट के अनुच्छेद 370 के विषय में सुनाए गए फैसले से कई सालों से चला आ रहा कश्मीर मुद्दा सुलझेगा नहीं, बल्कि और भी जटिल होगा।”