कब तक दाखिल कर सकेंगे नामांकन?
पाकिस्तान में अब सभी राजनीतिक प्रत्याशी रविवार तक अपना चुनावी नामांकन दाखिल कर सकेंगे पहले सिर्फ शुक्रवार तक ही ऐसा किया जा सकता था पर अब सुप्रीम कोर्ट ने इसे दो दिन बढाकर रविवार तक करने की घोषणा की है।
अन्य शेड्यूल में नहीं हुआ बदलाव
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने अन्य चुनावी शेड्यूल में किसी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया है।
इमरान खान को मिली मदद
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर तोशाखाना मामले में 5 साल तक चुनाव लड़ने का प्रतिबंध है। इमरान को तोशाखाना मामले में जेल की सज़ा से तो छुटकारा मिल गया, पर फिर भी वह अभी जेल में ही हैं। इसकी वजह है साइफर मामला। साइफर मामले में भी इमरान को जमानत मिल गई है और वह जल्द ही जेल से बाहर आ सकते हैं। हालांकि चुनावी प्रतिबंध के कारण इमरान अभी की स्थिति में चुनाव नहीं लड़ सकते, पर उनकी कानूनी टीम ने इस सज़ा को रद्द कराने के लिए भी चुनौती दे दी है। इमरान ने यह ऐलान भी किया है कि वह 3 सीटों से चुनाव लड़ेंगे और ऐसे में नामांकन की अवधि बढ़ाने से उन्हें तीनों सीटों से नामांकन दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है।