Pakistan Bus Accident: पाकिस्तान में रविवार को यात्रियों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई। इस बस एक्सीडेंट में 2 लोग मारे गए।
नई दिल्ली•Oct 28, 2024 / 10:51 am•
Tanay Mishra
Bus accident in Pakistan
दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं। कहीं न कहीं अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स होते रहते हैं। इसी तरह का मामला अब पाकिस्तान (Pakistan) में सामने आया है। रविवार की शाम को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के ऊपरी कोहिस्तान (Upper Kohistan) की हरबन (Harban) तहसील के शेतियाल (Shetial) इलाके में रावलपिंडी (Rawalpindi) जा रही एक बस खाई में गिर गई। बस यात्रियों से भरी हुई थी।
2 लोगों की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी कोहिस्तान की हरबन तहसील के शेतियाल इलाके में रविवार को बस के खाई में गिरने से उसमें सवार 2 लोगों की मौत हो गई। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
36 लोग घायल
इस बस एक्सीडेंट में 36 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों को तो अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और इस वजह से उन्हें अभी भी अस्पताल में ही रखा गया है।
किस वजह से हुआ एक्सीडेंट?
इस बस एक्सीडेंट के बाद मामले की जांच की गई। जांच से पता चला है कि खराब सड़क होने और बस में ओवरलोडिंग की वजह से बस खाई में गिर गई। पाकिस्तान में अक्सर ही इस तरह के मामले देखने को मिलते हैं।
Hindi News / world / पाकिस्तान में खाई में गिरी बस, 2 लोगों की मौत और 36 घायल