क्या हो सकते हैं इस यात्रा के मायने?
मलिक की बांग्लादेश यात्रा के कई मायने हो सकते हैं। बांग्लादेश का हाई रैंकिंग सैन्य अधिकारी जनरल एसएम कमरुल हसन कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान गया था। कमरुल ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से मुलाकात की थी। ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि बांग्लादेश सरकार और पाकिस्तान सरकार के बीच दोस्ती तो बढ़ ही रही है, साथ ही इसमें आईएसआई भी शामिल है।दुनिया की ऐसी जगह जहाँ गुरुत्वाकर्षण नहीं करता काम! कुर्सी को दीवार पर रखकर बैठते हैं लोग
भारत की बढ़ सकती है टेंशन
पाकिस्तान और बांग्लादेश की बढ़ती दोस्ती से भारत की टेंशन बढ़ सकती है। लंबे समय तक भारत और बांग्लादेश के बीच मज़बूत संबंध रहे हैं, लेकिन शेख हसीना के देश छोड़ने, बांग्लादेश में तख्तापलट और हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों की वजह से दोनों देशों के संबंधों में दरार आ गई। अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार भी पाकिस्तान से नज़दीकी बढ़ाने में लगी हुई है। पिछले तीन महीने में पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ और बांग्लादेश के अंतरिम लीडर मुहम्मद यूनुस की दो बार मुलाकात हो चुकी हैं। ऐसे में पाकिस्तान और बांग्लादेश की बढ़ती दोस्ती से भारत की टेंशन बढ़ सकती है।Hindi News / World / पाकिस्तान-बांग्लादेश की बढ़ी दोस्ती! भारत की बढ़ सकती है टेंशन