भारतीयों के लिए खुले कई अवसर
ट्रूडो के पीएम पद से इस्तीफे का ऐलान करते ही कनाडा में भारतीयों के लिए कई अवसर खुल गए हैं। ऐसा लगता है जैसे कनाडा ने भारतीयों के लिए तोहफों का पिटारा खोल दिया है। कनाडा सरकार ने अब एक ऐसी घोषणा की है जिससे हज़ारों भारतीय खुश जाएंगे। दरअसल कनाडाई सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय छात्रों और विदेशी कामगारों के जीवनसाथियों के लिए ओपन वर्क परमिट के नियमों में बदलाव किया है। यह नया नियम 21 जनवरी, 2025 से लागू होगा। इसके अंतर्गत योग्य अंतर्राष्ट्रीय छात्रों और विदेशी कामगारों के जीवनसाथियों को कनाडा में वर्क परमिट के लिए आवेदन करने की छूट दे दी गई है। इसके लिए आवेदन में स्टडी प्रोग्राम की अवधि और हाई डिमांड वाले नौकरी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। यह भी पढ़ें
पोप फ्रांसिस ने खुद को बताया पापी, अपनी आत्मकथा में किया खुलासा
क्या मिलेगा फायदा?
कनाडा में इन नए बदलावों से भारतीय छात्रों को यह फायदा होगा कि अब कई छात्र अपने जीवनसाथियों को भी कनाडा ले जा सकेंगे और उन्हें इस दौरान कनाडा में काम करने की छूट होगी। गौरतलब है कि भारतीय छात्र कनाडा के अंतर्राष्ट्रीय छात्र समुदाय का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। 2023 में कनाडा की ओर से जारी किए गए सभी स्टडी परमिट्स में भारतीय छात्रों की हिस्सेदारी 37% थी।अध्ययन की अवधि 16 महीने होना जरूरी
हालांकि नए ओपन वर्क परमिट केवल उन अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के जीवनसाथियों तक सीमित होगी, जो 16 महीने या उससे अधिक के मास्टर कार्यक्रमों, डॉक्टरेट कार्यक्रमों, या चुनिंदा पेशेवर कार्यक्रमों में नामांकित हैं। जो परिवार पहले के नियमों के तहत पहले से ही स्वीकृत हैं, वो काम करना जारी रख सकते हैं। बशर्ते वो वर्तमान मानदंडों के आधार पर नवीनीकरण के लिए आवेदन करें।Hindi News / World / जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफा देते ही कनाडा में भारतीयों के लिए खुले अवसर