Explosion In Bangladesh: बांग्लादेश में एक फैक्ट्री के तेल टैंक में गुरुवार को धमाका हो गया। इस हादसे में 4 मजदूर मारे गए।
नई दिल्ली•Sep 13, 2024 / 12:29 pm•
Tanay Mishra
Bogura oil tank explosion
बांग्लादेश में गुरुवार को एक फैक्ट्री में हादसा हो गया। बोगुरा शहर में मजूमदार प्रोडक्ट्स लिमिटेड की चावल भूसी तेल फैक्ट्री में गुरुवार को लोकल समयानुसार दोपहर करीब 2 बजकर 15 मिनट पर तेल टैंक में धमाका हो गया। यह हादसा बोगुरा के शेरपुर उपजिला में भवानीपुर यूनियन स्थित फैक्ट्री में हुआ, जिसकी जानकारी शेरपुर पुलिस स्टेशन के प्रमुख ने दी। जिस समय हादसा हुआ, उस समय फैक्ट्री में कई मजदूर भी मौजूद थे।
4 मजदूरों की मौत
बांग्लादेश के । बोगुरा शहर में शेरपुर उपजिला में भवानीपुर यूनियन स्थित फैक्ट्री में हुए धमाके में फैक्ट्री में काम करने वाले 4 मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान भी कर ली गई है। इनमें 31 वर्षीय मोहम्मद इमरान, 38 वर्षीय मोहम्मद सईद, 31 वर्षीय मोहम्मद रूबेल और 28 वर्षीय मोहम्मद मोनिर थे और सभी निलफामारी के सैयदपुर उपजिला की ऑफिसर्स कॉलोनी में रहते थे।
तेल टैंक की मरम्मत के दौरान हुआ धमाका
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चारों मजदूर चावल की भूसी के तेल टैंक की मरम्मत का काम कर रहे थे। तभी अचानक से वेल्डिंग से निकली चिंगारी टैंक में चली गई और तेल के संपर्क में आते ही जोर का धमाका हो गया।
मामले की जांच शुरू
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। संबंधित अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद ज़रूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News / World / बांग्लादेश में फैक्ट्री के तेल टैंक में धमाका, 4 मजदूरों की मौत