नए संक्रमणों में से सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में 175, पास के वाइकाटो में 20, नॉर्थलैंड में 4, बे ऑफ प्लेंटी में 5 और लेक डिस्ट्रिक्ट हेल्थ बोर्ड क्षेत्र में से एक मामला सामना आया है। अब तक न्यूजीलैंड में 91 प्रतिशत पात्र लोगों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की है और 83 प्रतिशत लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है।
•Nov 22, 2021 / 09:15 pm•
Ashutosh Pathak
Hindi News / world / चिंताजनक: न्यूजीलैंड में 91 प्रतिशत लोगों को लगी वैक्सीन, फिर भी बढ़ रहे नए केस, सरकार ने लांच किया ‘माई वैक्सीन पास’