जंग का बिल्कुल अलग तरीका
हालांकि इस युद्ध में रूस की तरफ से लड़ रहे सैंकड़ों नॉर्थ कोरियाई सैनिकों की मौत हो गई है, पर अब इस युद्ध में नॉर्थ कोरियाई सैनिक यूक्रेन के लिए परेशानी की वजह बन गए हैं। दरअसल नॉर्थ कोरियाई सैनिकों के लड़ने का तरीका बिल्कुल अलग है। कुर्स्क में यूक्रेनी सैनिकों से लड़ रहे नॉर्थ कोरियाई सैनिकों के लड़ने के तरीके से यूक्रेनी सेना भी हैरान है।जब नॉर्थ कोरियाई सैनिक भारी हमलों का सामना करते हैं तो पीछे नहीं हटते या रुकते नहीं, बल्कि भारी गोलीबारी और बमबारी करते हुए सैनिकों की एक टुकड़ी को आगे बढ़ाते हैं। किसी ड्रोन का सामना करते हुए नॉर्थ कोरियाई सेना की टुकड़ी एक सैनिक को आगे कर देती है और फिर दूसरे सैनिक ड्रोन को मार गिराते हैं।
गंभीर रूप से घायल होने पर ये सैनिक बम से खुद को उड़ा देते हैं जिससे पकड़े न जा सके। ये सैनिक अलग-अलग होकर हमले करते हैं, न कि एक बड़े ग्रुप में। नॉर्थ कोरियाई सैनिकों के लड़ने के इन तरीकों से यूक्रेनी सेना को परेशानी हो रही है।