वेस्ट ने की कड़ी निंदा
नॉर्थ कोरिया के रूस को हथियारों की सप्लाई के कदम की अमेरिका (United States Of America) समेत दूसरे कई वेस्ट देशों ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे एक खतरनाक कदम बताया है।
नॉर्थ कोरिया ने बताया अफवाह
नॉर्थ कोरिया ने रूस को हथियारों की सप्लाई को अफवाह बताते हुए इसे मानने से मना कर दिया है।
रूस को क्यों है हथियारों की ज़रूरत
दरअसल रूस का यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ चल रहा युद्ध, जो 24 फरवरी, 2022 को शुरू हुआ था, पिछले 20 महीने से जारी है। इस युद्ध की वजह से यूक्रेन को जान-माल का भारी नुकसान तो हुआ है ही, साथ ही यूक्रेन के कई शहरों में भारी तबाही मच चुकी है। अभी भी पुतिन को इस युद्ध में वो सफलता नहीं मिली है जो वह चाहते थे। साथ ही लगातार मिल रही इंटरनेशनल मदद की वजह से यूक्रेन भी इस युद्ध में टिका हुआ है। ऐसे में इतने समय से चल रहे युद्ध की वजह से रूस के पास हथियारों की कमी हो गई है। ऐसे में उसे नॉर्थ कोरिया से मदद मांगनी पड़ी और नॉर्थ कोरिया ने भी रूस को निराश नहीं किया।