scriptअमरीकी चेतावनी का किम जोंग पर नहीं पड़ा कोई असर, बैलिस्टिक मिसाइलों का किया परीक्षण | North Korea launched an unidentified ballistic missile this morning | Patrika News
विदेश

अमरीकी चेतावनी का किम जोंग पर नहीं पड़ा कोई असर, बैलिस्टिक मिसाइलों का किया परीक्षण

North Korea launched ballistic missile: उत्तर कोरिया ने आज एक के बाद एक आठ बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है। यह परीक्षण उत्तर कोरिया अमरीका की चेतावनी के बाद किया है। इस परीक्षण के बाद अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव बढ़ सकता है।

Jun 05, 2022 / 12:18 pm

Abhishek Kumar Tripathi

north-korea-launched-an-unidentified-ballistic-missile-this-morning.jpg

North Korea launched an unidentified ballistic missile this morning

North Korea launched ballistic missile: उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन अक्सर अपनी हरकतों को लेकर खबरों में रहते हैं। आए दिन वह अमरीका व दक्षिण कोरिया की चेतावनी के बाद भी मिसाइल परीक्षण करते रहते हैं। वहीं आज उत्तर कोरिया ने पूर्वी तट से समुद्र की ओर आठ बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है। इन मिसाइलों के परीक्षण की जानकारी दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने दी है।
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने बताया कि उत्तर कोरिया ने रविवार को सियोल में स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9:08 9:43 के बीच बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है। इसके बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से कहा गया है कि वह इन मिसाइल परीक्षण के बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थायी समिति की ओर से बैठक की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल के हफ्तों में उत्तर कोरिया ने अपनी सबसे बड़ी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) के साथ कई मिसाइलों का परीक्षण किया है।

परमाणु परीक्षण करने पर लगाए जाएंगे प्रतिबंध

अमरीका ने उत्तर कोरिया को सख्त लहजे में चेतावनी दी थी, कि यदि वह अब कोई नया परमाणु परीक्षण करता है तो उस पर कई प्रतिबंध लगाए जाएंगे। इसके लिए अमरीका ने कहा कि अगर अब उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण करता है तो वह उस पर कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र पर दवाब बनाएगा।

इस साल का 17वां मिसाइल परीक्षण

उत्तर कोरिया ने इस साल यह 17वें बार मिसाइल परीक्षण किया है। इससे पहले आखिरी बार 25 मई को मिसाइल परीक्षण किया था। इस मिसाइल परीक्षण में उत्तर कोरिया कम दूरी व ज्यादा दूरी के साथ अलग-अलग क्षमता वाली मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है।

पिछले महीने ही दक्षिण कोरिया और प्योंगयांग ने किया है संयुक्त सैन्य अभ्यास

दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने पिछले महीने ही पदभार संभाला है, जिसके बाद दक्षिण कोरिया और प्योंगयांग ने संयुक्त सैन्य अभ्यास किए। इस सैन्य अभ्यास के बाद ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने बयान जारी करते हुए कहा था कि इस अभ्यास ने दोनों देशों को उत्तर कोरियाई उकसावे का कड़ा जवाब देने के दृढ़ संकल्प को मजबूत किया है।

Hindi News / World / अमरीकी चेतावनी का किम जोंग पर नहीं पड़ा कोई असर, बैलिस्टिक मिसाइलों का किया परीक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो