scriptनिर्मला सीतारमण ने दुनिया को दिखाया आईना, बोली – पाक से भी बेहतर भारत में मुस्लिम खुश और सुरक्षित | Nirmala Sitharaman showed mirror world PIIE said Muslims are happy and safe in India better than Pakistan | Patrika News
विदेश

निर्मला सीतारमण ने दुनिया को दिखाया आईना, बोली – पाक से भी बेहतर भारत में मुस्लिम खुश और सुरक्षित

Nirmala Sitharaman on Muslims वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिकी थिंक टैंक पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स में पूछे गए सवालों का बेहद बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहाकि,भारत में मुस्लिम खुश और सुरक्षित हैं। सीतारमण ने इच्छा जताई की, विश्व व्यापार संगठन और अधिक प्रगतिशील हो। और कहा कि, कोरोना में अपनों को खोने के बावजूद भारतीयों ने अवसर को देखा और तरक्की की।

Apr 11, 2023 / 11:18 am

Sanjay Kumar Srivastava

nirmala_sitharaman_piie.jpg

निर्मला सीतारमण ने दुनिया को दिखाया आईना, बोली – पाक से भी बेहतर भारत में मुस्लिम खुश और सुरक्षित

PIIE in Nirmala Sitharaman भारत की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अल्पसंख्यकों और मुख्यतौर पर मुस्लिमों की सुरक्षा को लेकर भारत के खिलाफ ‘नकारात्मक पश्चिमी धारणा’ को लेकर कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें आईना दिखाया। अमेरिका के वाशिंगठन डीसी में अमेरिकी थिंक टैंक पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स (PIIE) के कार्यक्रम में भारत के मुसलमानों की स्थिति के बारे में पूछे गए सवालों का बेबाकी से जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहाकि, अल्पसंख्यकों का रोना रोने वाले पाक से भी बेहतर भारत में मुस्लिम खुश और सुरक्षित हैं। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी भारत में हैं। और यह आबादी तेजी से संख्या में बढ़ रही है। सीतारमण ने कहा कि, पश्चिमी मीडिया में कहा जाता है कि भारत में शासन के समर्थन से मुस्लिमों का जीवन कठिन बनाया जाता है, लेकिन ये सब निराधार है। वित्त मंत्री ने सीतारमण पलटकर सवाल किया कि, अगर ऐसा होता तो भारत में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी कैसे होती।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
भारत में तेजी से बढ़ रही है मुस्लिम आबादी

पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स अध्यक्ष एडम एस पोसेन ने जब पश्चिमी मीडिया में भारत के मुस्लिम अल्पसंख्यकों से हिंसा के बारे में रिपोर्टिंग होने के बारे में पूछा, तो सीतारमण ने कहा कि, 1947 में आजादी के बाद से पाक के विपरीत भारत में मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ रही है। ऐसा सिर्फ इसलिए, क्योंकि भारत में हर तरह का मुसलमान अपना व्यवसाय कर रहा है, उनके बच्चों को शिक्षा दी जा रही है, फेलोशिप दी जा रही है।
यह भी पढ़े – Video : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका पहुंचीं, IMF, World Bank Group की वार्षिक बैठक में लेंगी हिस्सा

पाकिस्तानी जनता के मन में असुरक्षा का भाव है

पाकिस्तान को लेकर आईना दिखाते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि, पाकिस्तान में हर अल्पसंख्यक की संख्या में घट रहा है। यहां तक कि खुद को एक इस्लामिक देश घोषित करने के बावजूद वहां कुछ मुस्लिम संप्रदायों पर भी हमला कर सफाया किया जा रहा है। पड़ोसी मुल्क में हर किसी के मन में असुरक्षा का भाव है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1645570140623491073?ref_src=twsrc%5Etfw
IMF और विश्व बैंक की बैठकों में लेंगी हिस्सा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक की बैठकों में हिस्सा लेने वाशिंगटन पहुंचीं हैं। वे दूसरी G20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगी।
विश्व व्यापार संगठन और अधिक प्रगतिशील हो, सीतारमण की इच्छा

वाशिंगटन DC में PIIE के बातचीत में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहाकि, मैं चाहती हूं कि विश्व व्यापार संगठन और अधिक प्रगतिशील हो, सभी देशों को सुने, सभी सदस्यों के प्रति निष्पक्ष हो। इसे उन देशों की आवाज़ों को सुनने के लिए और अधिक अवसर देना होगा जिनके पास कहने के लिए कुछ अलग है और न केवल सुनें बल्कि ध्यान भी दें।
यह भी पढ़े – Video : राहुल गांधी पर बरसी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बोली – हमारे पास कुछ छुपाने के लिए नहीं

अब समय आ गया जब G20 सदस्य साथ बैठें और मुद्दों को उठाएं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहाकि, इस चुनौतीपूर्ण समय में भारत का G20 का अध्यक्ष होना, भारत के लिए साबित करने और सभी देशों को ठोस मुद्दों पर एक साथ लाने की दिशा में काम करने का एक बड़ा अवसर है। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि G20 के सदस्य एक साथ बैठें और इन मुद्दों को उठाएं।
सभी के पास बैंक खाता हो और लाभ सीधे उन तक पहुंचे

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहाकि, आज हम भारत में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में संतृप्ति के करीब पहुंच रहे हैं। आज सरकार का दृष्टिकोण गरीब लोगों को बुनियादी सुविधाएं जैसे घर, पीने का पानी, बिजली आदि के साथ सशक्त बनाना है। हमारा वित्तीय समावेशन पर जोर है ताकि सभी के पास बैंक खाता हो और लाभ सीधे उन तक पहुंचे।
अपनों को खोने के बावजूद भारतीयों ने अवसर देखा

कोरोना महामारी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहाकि, यह निश्चित रूप से भारतीय लोगों की उद्यमी प्रकृति है। अपनों को खोने के बावजूद, भारतीयों ने अवसर देखा कि वे इस चुनौती को स्वीकार कर सकते हैं और बाहर आकर एक दूसरे की मदद कर सकते हैं।

Hindi News / world / निर्मला सीतारमण ने दुनिया को दिखाया आईना, बोली – पाक से भी बेहतर भारत में मुस्लिम खुश और सुरक्षित

ट्रेंडिंग वीडियो