बजौम पर चलेगा मुकदमा
नाइजर की सत्तारूढ़ सेना ने ऐलान किया है कि बजौम पर मुकदमा चलाया जाएगा। पिछले कुछ दिन से ऐसा लग भी रहा था कि बजौम के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है और हुआ भी ऐसा ही।
किस वजह से बजौम पर चलेगा मुकदमा?
नाइजर की सत्तारूढ़ सेना की तरफ से यह भी बताया गया है कि बजौम पर मुकदमा क्यों चलाया जाएगा। सेना ने बताया कि बजौम पर उच्च राजद्रोह और नाइजर की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को कमजोर करने के लिए मुकदमा चलाया जाएगा।