अब तक 6 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आँकड़ा
न्यूज़ीलैण्ड की राजधानी वेलिंग्टन के हॉस्टल में आग लगने की वजह से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों का आँकड़ा बढ़ सकता है। देश के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिन्स (Chris Hipkins) ने इस हादसे के साथ ही मरने वालों के आँकड़े और इसके बढ़ने की संभावना की भी पुष्टि की। साथ ही मृतकों के लिए शोक भी जाहिर किया।
तुर्की : एर्दोगन की पार्टी को मिली सबसे ज्यादा सीटें, पर नहीं मिले पूरे 50% वोट, जानिए अब आगे क्या
कई लोगों को किया गया रेस्क्यू वेलिंग्टन के हॉस्टल में आग लगने की वजह से कई लोग फंस गए। फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज़ न्यूजीलैंड (Fire And Emergency Services New Zealand – FENZ) ने जानकारी देते हुए बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के द्वारा हॉस्टल से करीब 52 लोगों को बचाया गया। इनमें से कई लोग घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे के बाद अभी कुछ लोग लापता भी हैं।
आग लगने के कारण का नहीं चला पता
फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज़ न्यूजीलैंड की तरफ से बयान में बताया गया कि हॉस्टल में आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चला है। हालांकि इसकी जांच जारी है।