scriptVideo: PM पद से दिया इस्तीफा, लाव-लश्कर नहीं सिर्फ एक साइकिल से गए घर | Netherland Former PM Mark Ruto resigned went home on a bicycle video viral | Patrika News
विदेश

Video: PM पद से दिया इस्तीफा, लाव-लश्कर नहीं सिर्फ एक साइकिल से गए घर

14 वर्ष तक नीदरलैंड का नेतृत्व करने के बाद रूटे अब उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के महासचिव का पदभार संभालेंगे।

नई दिल्लीJul 07, 2024 / 11:44 am

Jyoti Sharma

Mark Rutte Viral Video

Mark Rutte Viral Video

Mark Rutte Viral Video: सत्ता की लालसा के किस्से तो अनगिनत हैं, लेकिन इसे सेवा मानना और सत्ता सौंपकर सादगी से चल देने के उदाहरण कम हैं। नीदरलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री मार्क रूटे (Mark Rutte) भी ऐसे ही राजनेता हैं। हाल ही 14 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद रूटे ने अपने उत्तराधिकारी डिक स्कूफ को सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी की और बिना किसी तामझाम कार्यालय से बाहर अपनी साइकिल उठाकर घर चल दिए। इस दौरान मीडियाकर्मी उनकी फोटो और वीडियो बनाते नजर आए।
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब रूटे (Mark Rutte) ने साइकिल की सवारी की हो। पर्यावरण का संदेश देने के लिए पहले भी वह कई बार साइकिल से बैठकों में पहुंचे हैं। पूर्व आइपीएस और पुडुचेरी की गवर्नर रहीं किरण बेदी (Kiran Bedi) ने एक्स (X) पर उनके इस अनूठी विदाई समारोह का वीडियो शेयर किया है।

नाटो के महासचिव बनेंगे

14 वर्ष तक नीदरलैंड का नेतृत्व करने के बाद रूटे अब उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासचिव का पदभार संभालेंगे। नाटो ने बीते माह उन्हें महासचिव नियुक्त किया है, वे जेन्स स्टोल्टेनबर्ग का स्थान लेंगे। जेन्स एक दशक से ज्यादा समय से नाटो के महासचिव रहे हैं। 2022 में यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद उनका कार्यकाल बढ़ाया गया था।

Hindi News / world / Video: PM पद से दिया इस्तीफा, लाव-लश्कर नहीं सिर्फ एक साइकिल से गए घर

ट्रेंडिंग वीडियो