मरने वाले पर्वतारोहियों का आंकड़ा पहुंचा 13
जानकारी के अनुसार माउंट मरापी ज्वालामुखी के फटने से मरने वाले पर्वतारोहियों का आंकड़ा 13 पहुंच गया है। सर्च एंड रेस्क्यू टीम की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई। 11 लोगों के शव पहले ही मिल गए थे और अब 2 और लोगों के शव सर्च एंड रेस्क्यू टीम को मिले हैं।
3 लोग बचे ज़िंदा
सर्च एंड रेस्क्यू टीम ने सोमवार को 3 ज़िंदा लोगों को भी निकाला। तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
10 लोग अभी भी लापता
सर्च एंड रेस्क्यू टीम के प्रमुख के अनुसार माउंट मरापी ज्वालामुखी के फटने के बाद उसके पास से कई लोगों को निकाला गया था, पर 26 लोगों को नहीं निकाला जा सका था। उनमें से 14 लोगों को सोमवार को निकाल लिया गया, जिनमें से 11 मृत्त और 3 ज़िंदा मिले। आज 2 और मृत्त लोगों को निकाला गया है। ऐसे में 10 लोग अभी भी लापता हैं।