scriptगर्भावस्‍था के दौरान मां ने शराब का सेवन किया, बच्‍चें भुगत रहें है इसका परिणाम | mothers had a few drinks while pregnant their children grew up with brain damage and mental illness | Patrika News
विदेश

गर्भावस्‍था के दौरान मां ने शराब का सेवन किया, बच्‍चें भुगत रहें है इसका परिणाम

गर्भावस्‍था के दौरान महिलाओं का शराब पीना उनके होने वाले बच्‍चों के लिए बेहद खतरनाक होता है, इसका उदाहरण ऑस्‍ट्रेलिया में करीब पांच लाख वो लोग हैं जो फस्ड से पी‍ड़‍ित हैं।

Nov 02, 2015 / 05:03 pm

गर्भावस्‍था के दौरान महिलाओं का शराब पीना उनके होने वाले बच्‍चों के लिए बेहद खतरनाक होता है, इसका उदाहरण ऑस्‍ट्रेलिया में करीब पांच लाख वो लोग हैं जो फस्ड से पी‍ड़‍ित हैं।

यह संख्‍या डाउन सिंड्रोम, स्‍पाइना बिफिडा और सेरेब्रल प्‍लासी से पी‍ड़‍ित लोगों से कहीं अधिक है। इससे होने वाली परेशानिओं के बारे में उन दो माओं से पूछें, जिनके बच्‍चे मानसिक बीमारी से पीड़‍ित हैं।

यह कहानी हर उस मां के साथ हो सकती है, जो नियमित रूप से भले ही शराब न पीती हों, लेकिन गर्भावस्‍था के दौरान उन्‍होंने कुछ पैक शराब के ही लिए हों। गर्भावस्‍था के दौरान शराब पीने से शिशु फिओटल अल्‍कोहल स्‍पेक्‍ट्रम डिसऑर्डर से पीड़‍ित हो जाते हैं।

drink

ऐसे ही इन दो बच्‍चों के साथ हुआ हैं 10 साल की जैमी होलैंड और 31 साल के सेथ रसेल। दोनों ही देखने में सामान्‍य हैं। जैमी आम बच्‍िचयों की तरह स्‍कूल जाती हैं और रसेल भी सामान्‍य ही नजर आते हैं।

मगर, रसेल का व्‍यवहार सुसाइडल है। वह अक्‍सर खुद को क्षति पहुंचाने के बारे में सोचते रहते हैं। यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब वह 10 साल के थे। मगर, 17 साल के होने के बाद सेथ की मां को पता चला कि वह फस्ड से पी‍ड़‍ित हैं।

drink

अब 31 वर्ष के हो चुके सेथ आज भी इस स्थिति से संघर्ष कर हरे हैं। उनकी की इस हा‍लत के लिए सेथ की मां खुद को जिम्‍मेदार मानती हैं।

जैमी को पहले अटैंशन डेफिसिट हाइपरएक्‍िटविटी डिसऑर्डर से पी‍ड़‍ित होने की गलत जानकारी का पता चला था। मगर, बाद की जांचों में पता चला कि वह भी फस्ड से पी‍ड़ित है। एनी रसेल और क्‍लेर हॉलैंड अपने बच्‍चों की इस हालत के लिए खुद को जिम्‍मेदार मानती हैं।

Hindi News / World / गर्भावस्‍था के दौरान मां ने शराब का सेवन किया, बच्‍चें भुगत रहें है इसका परिणाम

ट्रेंडिंग वीडियो