scriptमंगोलिया में गैस धमाका, 6 की मौत और 14 घायल | Mongolia gas explosion killed 6 and injured 14 | Patrika News
विदेश

मंगोलिया में गैस धमाका, 6 की मौत और 14 घायल

Gas Explosion in Mongolia: मंगोलिया में एक गैस धमाके में 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैं और 14 लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं।

Jan 24, 2024 / 11:42 am

Tanay Mishra

mongolia_gas_explosion.jpg

Mongolia gas explosion

मंगोलिया (Mongolia) में आज एक हादसा घटित हो गया। देश की राजधानी उलानबातार (Ulaanbaatar) में आज, बुधवार, 24 जनवरी जल्द सुबह एक गैस धमाका हो गया। यह धमाका एक शॉपिंग सेंटर के पास हुआ। दरअसल उलानबातार में एक ट्रक करीब 60 टन LNG गैस लेकर जा रहा था। पर रास्ते में ही गैस के ट्रक की एक कार से जोरदार टक्कर हो गई और गैस धमाका हो गया।


6 की मौत और 14 घायल

मंगोलिया की राजधानी उलानबातार में आज हुए है धमाके से 6 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 14 लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


आग पर पाया गया काबू

इस गैस धमाके से आसपास की कुछ बिल्डिंग्स में आग भी लग गई थी। ऐसे में मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को भेजना पड़ा। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

यह भी पढ़ें

कनाडा में प्लेन हुआ क्रैश, 6 की मौत

Hindi News / world / मंगोलिया में गैस धमाका, 6 की मौत और 14 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो