जैसे ही फोटो पब्लिश की वैसे ही लोग पुलिस स्टेशन आ गए
यूरो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने बताया कि फोटो पब्लिश करने के कुछ ही घंटों के भीतर आम जनता ने संपर्क कर फॉक्स के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने जो विवरण दिया था उसके मुताबिक ही पुलिस को फॉक्स का पता लगाने में मदद मिली। फॉक्स के बारे में पुलिस ने बताया कि वे “सुरक्षित और स्वस्थ है और देश के दूसरे हिस्से में रह रही हैं।”
सबसे लंबा गुमशुदगी का मामला
इस घटनाक्रम के साथ ही पुलिस की सबसे लंबी गुमशुदा की तलाश भी खत्म हो गई। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस की कोल्ड केस इन्वेस्टिगेशन टीम की डिटेक्टिव सार्जेंट जेना शॉ ने कहा कि 50 साल ज्यादा समय के बाद शीला को ढूंढ़कर हम बेहद खुश हैं। हमने हर संभव सबूत की जांच की और शीला के एक तस्वीर निकाल ही ली। शॉ ने कहा कि हमारे अधिकारियों की छोटी सी टीम है। वे डीसी शॉन रीव के काम की सराहना करना चाहते हैं जिन्होंने जनता की मदद से इस मामले को सुलझाने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने कहा कि हर लापता शख्स की अपनी एक कहानी होती है और उनके परिवार और दोस्त ये जानने के हकदार हैं कि उनके साथ क्या हुआ था और उम्मीद है कि वे उनसे फिर से मिल सकेंगे। बता दें कि शीला के गुम होने और उनके मिलने का ये मामला देश के सबसे लंबे समय तक लापता व्यक्तियों की सूची में से एक था।