कैसे हुआ एक्सीडेंट?
यात्रियों से भरी एक बस बस मैक्सिको में ग्वाडलाजारा से लॉस मोचिस शहर जा रही थी। माजातलान के पास एलोटा टाउनशिप में एक हाईवे पर बस की टक्कर एक मालवाहक ट्रक से हो गई। इस वजह से बस ने तुरंत ही आग पकड़ ली और कुछ ही देर में ट्रक ने भी आग पकड़ ली। दोनों ही व्हीकल्स जलकर ख़ाक हो गए।
19 लोगों की मौत और 22 घायल
इस रोड एक्सीडेंट में 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं 22 लोग इस हादसे में घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
एक्सीडेंट से यातायात हुआ बाधित
हाईवे पर एक्सीडेंट से यातायात भी बाधित हुआ।
जांच हुई शुरू
यह रोड एक्सीडेंट किस वजह से हुआ, इसका खुलासा नहीं हुआ है। इस हादसे की वजह की जांच शुरू हो गई है।