हार्मोन की दवाओं ने दिखाया असर
पांच साल तक हार्मोन की दवाओं के बाद एशले राइली के शरीर में गर्भाशय विकसित हो गया। उसने ऑस्ट्रेलियाई न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा, मुझे नहीं मालूम था कि मैं देर से विकसित होने वाली लडक़ी थी। कई स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स से कंसल्ट करना पड़ा। कई ब्लड टेस्ट, एमआरआइ और स्कैन हुए। आखिरकार इंटरनल अल्ट्रासाउंड में गर्भाशय विकसित होता नजर आया।
हड्डियां थीं 14 साल की बच्ची जैसी
एशली का इलाज करने वाले एक डॉक्टर ने बताया कि उसकी हड्डियों का घनत्व और आकार 14 साल की बच्ची जैसा था। पिट्यूटरी (पीयूष) ग्रंथि में समस्या के कारण अंडाशय में बहुत कम सेक्स हॉरमोन बनते थे। आम तौर पर एस्ट्रोजन की दवा लेने से गर्भाशय बढ़ाने में कामयाबी नहीं मिलती। अगर एशले का गर्भाशय बढ़ता रहा तो उसके भविष्य में गर्भवती होने की संभावना है।