गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में किया अपना नाम दर्ज
मारिया ने अब दुनिया की सबसे जीवित इंसान होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) में अपना नाम दर्ज कर लिया है। इस बात की जानकारी गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल ट्विटर (Twitter) और इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट्स पर भी शेयर की गई।
शोरूम के बाहर से बेघर बच्चियाँ देख रही थी टीवी, तभी एक वर्कर ने किया दिल जीत लेने वाला काम, देखें वायरल वीडियो
कितनी है उम्र? फिलहाल स्पेन में रह रही मारिया का जन्म अमरीका के कैलिफोर्निआ (California) राज्य के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) शहर में 4 मार्च 1907 को हुआ था। इस समय मारिया की उम्र 115 साल, 10 महीने और 16 दिन है।
स्वास्थ्य है सही
मारिया के परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मारिया का स्वास्थ्य सही है और इस नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ मिल रही अटेंशन से वह काफी खुश भी है। साथ ही उनके परिवार की तरफ से इस बात की भी जानकारी दी गई कि इस बड़े अवसर को वो लोग अपने घर पर सेलिब्रेट करेंगे।
लंबे जीवन का बताया राज़
मारिया ने कुछ समय पहले ही अपने लंबे जीवन का राज़ भी बताया। उन्होंने बताया कि ऑर्डर, शांति, परिवार और दोस्तों के साथ अच्छे संबंध, प्रकृति के साथ संपर्क, भावनात्मक स्थिरता, कोई चिंता नहीं रखना, कभी पछतावा नहीं करना, ढेर सारी सकारात्मकता और नकारात्मक लोगों से दूर रहना उनके लंबे जीवन के राज़ हैं। इसके साथ ही उन्होंने किस्मत और अच्छे जींस (अनुवांशिक लक्षणों) को भी अपने लंबे जीवन का श्रेय दिया।