किस सेक्टर के वर्कर्स हैं सबसे ज़्यादा प्रभावित?
ताज़ा रिसर्च के अनुसार फाइनेंस सेक्टर के वर्कर्स इस परेशानी से सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं। भारत समेत 10 देशों में की गई रिसर्च के अनुसार कि दुनिया में 78% वर्कर्स अपनी जॉब में खुद को आगे बढ़ते और बेहतर होता हुआ नहीं देखते। हालांकि भारत के लिए राहत की बात यह है कि वर्कर्स की समग्र सेहत को बेहतर बनाने वाले फैक्टर्स पर भारत का प्रदर्शन सबसे बेहतर आंका गया है।
मानसिक बीमारी के दो सबसे बड़े कारण
आज के समय पर अगर गौर किया जाए, तो रिसर्च के अनुसार वर्कर्स में मानसिक बीमारी के दो सबसे बड़े कारण सामने आए हैं। ये हैं कम सैलरी (Low Salary) और सोशल मीडिया (Social Media)। इन दोनों कारणों से वर्कर्स में मानसिक बीमारी बढ़ रही है। इसका असर न सिर्फ उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ता है, बल्कि पर्सनल लाइफ पर भी पड़ता है।