scriptअंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण का फैसला, शेख हसीना के खिलाफ जांच की सीमा 2 महीने बढ़ाई | International Crimes Tribunal extends investigation against Sheikh Hasina by 2 months | Patrika News
विदेश

अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण का फैसला, शेख हसीना के खिलाफ जांच की सीमा 2 महीने बढ़ाई

अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने शेख हसीना के बारे में एक बड़ा फैसला लिया है।

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 11:14 am

Tanay Mishra

Sheikh Hasina

Sheikh Hasina

बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने मंगलवार को अपदस्थ पीएम शेख हसीना के खिलाफ मामले की जांच का काम पूरा करने की समय सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया है। इस समय सीमा को अब दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। गत जुलाई-अगस्त में छात्र आंदोलन के दौरान नरसंहार के लिए हसीना और पूर्व मंत्रियों समेत 45 लोगों के विरुद्ध दर्ज मामले की जांच पूरी करने की समय सीमा 18 फरवरी तक बढ़ाई है। जांच रिपोर्ट सौंपने की समय सीमा मंगलवार को समाप्त होनी थी।

किन अपराधों से जुड़े हैं मामले?

शेख हसीना के खिलाफ मामले मानवता के खिलाफ अपराधों के आरोपों से जुड़े हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार न्यायाधिकरण के चेयरमैन जस्टिस गुलाम मुर्तजा मजूमदार के नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय पीठ ने जांच की सीमा को दो महीने बढ़ाने का यह आदेश पारित किया।

Hindi News / world / अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण का फैसला, शेख हसीना के खिलाफ जांच की सीमा 2 महीने बढ़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो