भाजपा को बहुमत नहीं मिला
लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं जिसमें अनुमान के उलट भाजपा को बहुमत नहीं मिला है. हालांकि, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को बहुमत मिल गया है, इस चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित सभी विपक्षी पार्टियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस पर दुनिया भर का मीडिया प्रतिक्रिया दे रहा है।
243 सीटें अपने नाम कीं
एनडीए गठबंधन ( NDA)ने सारे एग्जिट पोल के अनुमानों के एकदम उलट 243 सीटें अपने नाम की हैं। भाजपा और इंडिया ब्लॉक के प्रदर्शन की विदेशी अखबारों में भी खूब चर्चा हुई है और ‘मोदी को हार की परछाई में लिपटी हुई जीत’ मिली है।
जनता ने नफरत की राजनीति को नकारा
विदेशी अखबारों में फैजाबाद सीट का भी उल्लेख किया गया है, जहां अयोध्या में राम मंदिर बनवाने और उदघाटन के बाद भी भाजपा उम्मीदवार की समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार से हार हुई है। इधर पाकिस्तान का मीडिया ( Pakistani Media ) भाजपा को कम मिली सीटों की चर्चा कर रहा है और कह रहा है कि मोदी सरकार की नफरत की राजनीति को जनता ने नकार दिया है।
भाजपा के मंसूबे तार-तार : पाक मीडिया
पाकिस्तान का जियो टीवी लोकसभा चुनावों पर लगातार रिपोर्टिंग कर रहा है। एक रिपोर्ट में कहा गया कि भाजपा के 400 पार सीटें पाने के मंसूबे को जनता ने तार-तार कर दिया है।
भाजपा ने अयोध्या में हार मानी : पाकिस्तानी मीडिया
रिपोर्ट में कहा गया, ‘मोदी की नफरत की राजनीतिक को नकार दिया गया है और 400 पार का नारा हसरत भर बन कर रह गया और भाजपा को अपने दम पर बहुमत भी नहीं मिला। अब भाजपा को सरकार चलाने के लिए अपने सहयोगी दलों की बैसाखी के लिए मजबूर होना पड़ा है। बाबरी मस्जिद की जगह राम मंदिर बनाने वाली भाजपा ने अयोध्या में अपनी हार मान ली है।