scriptपाकिस्तान में चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन: पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ की रैली में पहुंचे शेर और बाघ, देखें वीडियो | Lion and Tiger at Pakistan former PM Nawaz Sharif Lahore rally | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान में चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन: पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ की रैली में पहुंचे शेर और बाघ, देखें वीडियो

Shocking Incident At Nawaz Sharif Lahore Rally: नवाज़ शरीफ जमकर चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं। पर हाल ही में नवाज़ की लाहौर में हुई चुनावी रैली में कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में जानकार आप हैरान रह जाएंगे।

Jan 26, 2024 / 09:56 am

Tanay Mishra

lion_and_tiger_in_nawaz_rally.jpg

Lion and Tiger in Nawaz Sharif rally

पाकिस्तान (Pakistan) में 8 फरवरी, यानी कि अगले महीने चुनाव होने वाले वाले हैं। चुनाव में ज़्यादा दिन नहीं बचे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियाँ चुनावी प्रचार में अपना पूरा जोर लगा रही हैं। चुनाव में जीत के लिए सभी उम्मीदवार पूरी कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तान के कई दिग्गज नेता भी चुनावी मैदान में हैं। इनमें देश के पूर्व पीएम और मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) पार्टी के अध्यक्ष नवाज़ शरीफ (Nawaz Sharif) भी शामिल हैं। नवाज़ आगामी चुनाव में मज़बूत दावेदार हैं और एक बार फिर पाकिस्तान का पीएम बनने की रेस में भी। इसके लिए नवाज़ रैलियाँ भी कर रहे हैं। हाल ही में नवाज़ ने लाहौर (Lahore) में रैली की पर इस रैली में कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में खुद नवाज़ ने भी नहीं सोचा होगा।


नवाज़ की रैली में पहुंचे शेर और बाघ

नवाज़ की लाहौर रैली में उनके समर्थक शेर और बाघ लेकर पहुंच गए। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। नवाज़ के समर्थक पिंजरे में बंद करके असली शेर और बाघ को रैली में ले आए। नवाज़ की पार्टी का चिह्न शेर है और उनके समर्थक असली शेर लेकर नवाज़ को प्रभावित करना चाहते थे।

https://twitter.com/hashtag/GeoNews?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


नवाज़ के आपत्ति जताने के बाद शेर और बाघ को वापस भेजा

नवाज़ के समर्थकों ने असली शेर और बाघ को लाहौर रैली में लाकर सभी को प्रभावित करने की कोशिश की, पर ऐसा हुआ नहीं। इस हरकत से पार्टी के कई अन्य समर्थक भी नाराज़ हो गए। खुद नवाज़ को भी यह हरकत पसंद नहीं आई और उन्होंने इस पर आपत्ति जताई। नवाज़ की आपत्ति के बाद शेर और बाघ को रैली से भेज दिया गया। इसके साथ ही नवाज़ ने अपने समर्थकों के लिए संदेश भी दिया कि उन्हें किसी भी रैली में असली शेर और बाघ को नहीं लाना चाहिए।

लाहौर से ही चुनाव लड़ रही है नवाज़ की बेटी

नवाज़ की बेटी और पार्टी की उपाध्यक्ष मरियम नवाज़ शरीफ (Maryam Nawaz Sharif) लाहौर से ही चुनाव लड़ रही है। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की लाहौर से उम्मीदवार मेहर मोहम्मद वसीम ने मरियम को समर्थन देते हुए चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया था।

Hindi News / world / पाकिस्तान में चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन: पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ की रैली में पहुंचे शेर और बाघ, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो