scriptसऊदी अरब में बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग ‘मुकाब’, जानिए क्या होगा खास | Largest building in world to be built in Saudi Arabia named Mukaab | Patrika News
विदेश

सऊदी अरब में बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग ‘मुकाब’, जानिए क्या होगा खास

Largest Building In World: सऊदी अरब में दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग बनने वाली है। क्या होगा इसमें खास? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीOct 26, 2024 / 04:37 pm

Tanay Mishra

Mukaab

Mukaab

सऊदी अरब (Saudi Arabia) में पिछले कुछ सालों में बहुत तेज़ी से विकास हुआ है। कई बड़े प्रोजेक्ट्स ने सऊदी अरब की स्थिति पूरी तरह से बदल दी है और एक समय पर जो सऊदी अरब सिर्फ तेल के लिए ही जाना जाता था, वो आज काफी तेज़ी से दूसरे सेक्टर्स में भी आगे बढ़ रहा है। पिछले साल सऊदी अरब के लिए इसी तरह के एक नए और मेगा प्रोजेक्ट की घोषणा की गई थी। इस प्रोजेक्ट को सपनों का प्रोजेक्ट भी बताया जा रहा है और इसका नाम मुकाब (Mukaab) रखा गया है। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद (Mohammed bin Salman Al Saud) इस मेगा प्रोजेक्ट मुकाब के ज़रिए देश के विकास को और तेज़ी से बढ़ाना चाहते है।

होगी दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग

मुकाब दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग होगी। बनने के बाद यह 1,300 फीट ऊंची और 1,200 फीट चौड़ी होगी। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार मुकाब इतनी बड़ी बिल्डिंग होगी कि इसमें करीब 20 अम्पायर स्टेट बिल्डिंग्स समा सकती हैं।

कितना हो सकता है खर्चा?

मुकाब को पूरा करने में 50 बिलियन डॉलर्स का खर्चा आने की संभावना जताई जा रही है, जिसकी भर्ती करेंसी में वैल्यू करीब 4 लाख करोड़ रुपये है।

कब तक होगा निर्माण पूरा?

मुकाब का निर्माण शुरू हो चुका है और इसके 2030 तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है।

मुकाब में क्या होगा खास?

मुकाब को भविष्य का ध्यान रखते हुए डिज़ाइन करने की तैयारी है। क्यूब शेप की इस बिल्डिंग में एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी इस्तेमाल किया जाएगा। मुकाब एक मेगा सिटी प्रोजेक्ट होगा जो एक बिल्डिंग में शहर की तरह बनेगा। इसमें सोलर और एयर एनर्जी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस बिल्डिंग में एक म्यूज़ियम, मल्टीपर्पज़ थिएटर, टेक्नोलॉजी एंड डिज़ाइन यूनिवर्सिटी के साथ और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। इसमें 80 जगहें ऐसी होंगी, जहां एंटरटेनमेंट और कल्चरल प्रोग्राम्स किए जाएंगे।

रहने के लिए मुकाब में 1,04,000 फ्लैट्स होंगे और 9 हज़ार होटल रूम्स होंगे। इसके साथ ही ऑफिस के लिए जगह और कई सामुदायिक केंद्र भी मुकाब में होंगे। मुकाब एयरपोर्ट से 20 मिनट की दूरी पर होगा। मुकाब की वजह से 3.34 लाख से ज़्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा जिससे सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था में काफी मज़बूती आएगी। मुकाब से बड़ी तादाद में भारतीय मूल के निवासियों को भी रोजगार मिलेगा। साथ ही पर्यटन के लिहाज से भी यह एक हॉटस्पॉट बन सकता है।

यह भी पढ़ें

इज़रायली हमले पर ईरान की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा – “विदेशी हमलों से अपनी रक्षा करना हमारा हक और कर्तव्य”



Hindi News / world / सऊदी अरब में बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग ‘मुकाब’, जानिए क्या होगा खास

ट्रेंडिंग वीडियो