परिवार समेत लंदन गया हुमायूं
इमरान को सज़ा सुनाने के बाद हुमायूं अपने परिवार के साथ लंदन चला गया है। हाल ही में इस बात की जानकारी सामने आई है।
क्या है लंदन जाने की वजह?
हुमायूं ने लंदन जाने की कोई वजह खुद नहीं बताई है। पर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इमरान को सज़ा सुनाने के बाद उनके समर्थकों के गुस्से से बचने के लिए हुमायूं ने लंदन जाने का फैसला लिया और अपने परिवार को भी अपने साथ ले गया। वहीं कुछ लोग इसके पीछे दूसरी वजह बता रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि हुमायूं लंदन की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के सिलसिले में गया है और पढ़ाई लंबी चलने की वजह से अपने परिवार को भी अपने साथ ले गया।
लंदन एयरपोर्ट पर हुआ हुमायूं का विरोध
हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार हुमायूं लंदन पहुंच गया है। पर उसके लंदन आने की खबर पहले ही फ़ैल गई थी और एयरपोर्ट पर इमरान के कुछ समर्थक पहुंच गए। इमरान के समर्थकों ने लंदन एयरपोर्ट पर हुमायूं का विरोध भी किया।