लेटर के लिफाफे पर लिखा था ’47’
ये लेटर एक लिफाफे में था और इस लिफाफे पर ‘47’ लिखा हुआ था। हाथ में आते ही डोनाल्ड ट्रंप ने इसे कैमरे पर दिखाया और फिर साइड में रखते हुए कहा कि इसे शायद हमें साथ में पढ़ना चाहिए। लेकिन इसे सार्वजनिक तौर पर शेयर करनेे से पहले वे इसे पढ़ेंगे। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने लेटर मिलते ही मीडिया से कहा, “ओह, ये मुझे मिल गया, अगर आपने बताया नहीं होता तो ये शायद महीनों तक मुझे नहीं मिलता और यहीं पड़ा रहता।” दरअसल ये अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए एक परंपरा है कि पूर्व राष्ट्रपति अपने उत्तराधिकारी के लिए इस तरह का एक पत्र छोड़कर जाते हैं और अपने उत्तराधिकारी के लिए कई बातें लिखते हैं।
ट्रंप के साथ बाइडेन ने पी चाय
वहीं इससे पहले जो बाइडेन अपनी पत्नी और पूर्व प्रथम महिला जिल बाइडेन के व्हाउट हाउस में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रवेश की परंपरा निभाई। इसके तहत जो और जिल बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ चाय पी। बता दें कि ये अमेरिका की पारंपरिक रस्म है। नए राष्ट्रपति के व्हाइट हाउस के आगमन पर पूर्व राष्ट्रपति उनके साथ चाय पीते हैं। जो बाइडेन ने अपने उत्तराधिकारी डोनाल्ड ट्रम्प का स्वागत करते हुए कहा, “वैलकम होम”। ट्रंप अपना पहला कार्यकाल खत्म होने के चार साल के अंतराल के बाद व्हाइट हाउस लौटे थे। इससे पहले बाइडेन ने व्हाइट हाउस में नए राष्ट्रपति ट्रंप के लिए जो लेटर लिखा था, उसके बारे में खुद बाइडेन ने मीडिया को बताया था लेकिन उसे लेकर मीडिया ने जब जो बाइडेन से सवाल किया कि इस लेटर में क्या लिखा है तो बाइडेन ने जवाब दिया कि ये उनके और ट्रंप के बीच की बात है।
सबसे पहली पंक्ति में शामिल रहे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर
बता दें कि इस शपथ ग्रहण समारोह में टेक दिग्गज एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग, जेफ बेजोस,सुंदर पिचई ट्रंप कैबिनेट के सदस्यों के साथ बैठे थे। समारोह में भारत के रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी भी मौजूद थे। वहीं अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और इटली के प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और चीनी उपराष्ट्रपति हेन झेंग शामिल हुए। भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर सबसे पहली पंक्ति में मौजूद थे।
जिमी कार्टर का सम्मान में झुका रहा अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज
डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से ये फैसला लेने के बाद कि उनके शपथ ग्रहण के दौरान पूरा अमेरिकी ध्वज फहराया जाएगा, अमेरिकी ध्वज आधा ही झुका रहा। दरअसल संयुक्त कांग्रेशनल समिति ऑन इनॉगरल सेरेमनीज (JCCIC) ने पिछले महीने 60वें इनॉगरल सेरेमनी (उद्घाटन समारोह) के लिए थीम के रूप में ‘हमारा स्थायी लोकतंत्र : एक संवैधानिक वादा’ की घोषणा की थी। उद्घाटन समारोह के दौरान पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के सम्मान में अमेरीका का राष्ट्रीय झंडा आधा झुका रहा। कार्टर का 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। बाइडेन ने 30 दिन तक राष्ट्रीय ध्वज को झुकाए रखने का आदेश दिया है। यह अवधि 28 जनवरी को सूर्यास्त के समय समाप्त होगी।