जागी गाज़ा में युद्ध विराम की उम्मीद
बाइडन और नेतन्याहू की फोन पर एक बार फिर हुई बात से गाज़ा (Gaza) में चल रहे युद्ध पर विराम लगने की उम्मीद एक बार फिर जाएगी है। मध्यस्थ इस युद्ध पर विराम लगवाने की कोशिशों में पहले से जुटे हुए हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या बाइडन और मध्यस्थों की बात का असर होगा और जल्द ही इस युद्ध पर विराम लगेगा या यह युद्ध अभी और लंबा चलेगा।
यह भी पढ़ें– फिलीपींस में गर्मी का कहर, सभी पब्लिक स्कूलों में अब होंगी सिर्फ ऑनलाइन क्लासेज़