हमास के चंगुल से कराया 2 बंधकों को आज़ाद
इज़रायली सेना ने हमास के चंगुल से 2 बंधकों को आज़ाद करा लिया है। दोनों इज़रायली बंधक हैं और दोनों को रफाह (Rafah) से छुड़ाया गया है। आज़ाद कराए बंधकों के नाम फर्नान्डो साइमन मारमन (Fernando Simon Marman) और लुइस हार (Louis Har) हैं। इज़रायली सेना ने देर राह रफाह (Rafah) में शिन बेट सिक्योरिटी एजेंसी और पुलिस के साथ मिलकर इस काम को किया। इज़रायली सेना ने यह जानकारी भी दी कि दोनों बंधकों का स्वास्थ्य बिल्कुल सही है।