scriptइज़रायली सेना को मिली कामयाबी, हमास के चंगुल से कराया 2 बंधकों को आज़ाद | Israeli military rescues 2 hostages from Hamas in Gaza's Rafah | Patrika News
विदेश

इज़रायली सेना को मिली कामयाबी, हमास के चंगुल से कराया 2 बंधकों को आज़ाद

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में इज़रायली सेना को एक कामयाबी मिली है।

Feb 12, 2024 / 11:19 am

Tanay Mishra

fernando_simon_marman_and_louis_har.jpg

Fernando Simon Marman and Louis Har

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से चल रहा युद्ध अभी भी जारी है। हमास के इज़रायल पर रॉकेट अटैक और घुसपैठ हमलों में करीब 1,200 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज़्यादा लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था। हमास के इस हमले का जवाब देने के लिए इज़रायल ने गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए हमले शुरू कर दिए। हालांकि 24 नवंबर से युद्ध पर पहले 4 दिन के लिए, फिर 2 दिन और फिर 1 दिन यानी कि एक हफ्ते का विराम ज़रूर लगा और उस दौरान सीज़फायर का पालन भी किया गया पर एक हफ्ते के बाद उसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका। हमास इस युद्ध पर पूरी तरह से विराम चाहता है और इज़रायल बंधकों की आज़ादी। हालांकि इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) कह चुके हैं कि जीत से पहले इज़रायल नहीं रुकेगा। पर इसी बीच इज़रायली सेना को एक कामयाबी मिली है।


हमास के चंगुल से कराया 2 बंधकों को आज़ाद

इज़रायली सेना ने हमास के चंगुल से 2 बंधकों को आज़ाद करा लिया है। दोनों इज़रायली बंधक हैं और दोनों को रफाह (Rafah) से छुड़ाया गया है। आज़ाद कराए बंधकों के नाम फर्नान्डो साइमन मारमन (Fernando Simon Marman) और लुइस हार (Louis Har) हैं। इज़रायली सेना ने देर राह रफाह (Rafah) में शिन बेट सिक्योरिटी एजेंसी और पुलिस के साथ मिलकर इस काम को किया। इज़रायली सेना ने यह जानकारी भी दी कि दोनों बंधकों का स्वास्थ्य बिल्कुल सही है।

Hindi News / World / इज़रायली सेना को मिली कामयाबी, हमास के चंगुल से कराया 2 बंधकों को आज़ाद

ट्रेंडिंग वीडियो