Israel-Hamas War: इज़रायली मीडिया ने हाल ही में दावा किया था कि गाज़ा में इज़रायल की सैन्य कार्रवाई अब खत्म हो गई है। लेकिन अब यह दावा गलत साबित हो गया है।
नई दिल्ली•Aug 21, 2024 / 01:10 pm•
Tanay Mishra
Israeli soldiers in Gaza
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध को 10 महीने से ज़्यादा समय बीत चुका है। हमास ने युद्ध शुरू किया था और उससे बदला लेने के लिए इज़रायली सेना ने गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी थी। इज़रायल की सैन्य कार्रवाई में उसकी सेना के करीब 700 सैनिक भी मारे जा चुके है, लेकिन अब तक 40 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इनमें ज़्यादातर गाज़ा में ही मारे गए हैं। इज़रायली सेना ने गाज़ा में काफी तबाही मचाई है। हज़ारों आतंकियों को तो इज़रायली सेना ने मारा ही, लेकिन बड़ी संख्या में निर्दोष लोग भी इज़रायली सेना के हमलों में मारे गए। हाल ही में इज़रायली मीडिया ने दावा किया था कि गाज़ा में इज़रायली सेना की कार्रवाई खत्म हो गई है। लेकिन यह दावा गलत साबित हो गया है।
गाज़ा में इज़रायल की सैन्य कार्रवाई जारी
इज़रायली सरकारी मीडिया ने हाल ही में सेना के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा था कि इज़रायली सेना की गाज़ा में लड़ाई अब खत्म हो गई है और अब वो अब गाज़ा में तभी लौटेगी जब कोई नई खुफिया जानकारी मिलेगी। लेकिन लगता है यह सच नहीं है। इज़रायली सेना अभी भी गाज़ा में हवाई हमले कर रही है, जिससे गाज़ा फिलिस्तीनियों के मरने का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है।
इज़रायल ने किया सीज़फायर के लिए अमेरिकी प्रस्ताव स्वीकार
गाज़ा में फिलहाल तो इज़रायली सैन्य कार्रवाई नहीं रुकी ही, लेकिन जल्द ही ऐसा हो सकता है। अमेरिका (United States Of America) के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) इस समय इज़रायल दौरे पर हैं और इस दौरान ब्लिंकन ने इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu), राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग (Isaac Herzog) और रक्षा मंत्री योआव गैलेंट (Yoav Gallant) से मुलाकात की। ब्लिंकन ने यह भी बताया कि इज़रायल ने सीज़फायर के लिए अमेरिकी प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। अब उन्हें सिर्फ हमास की तरफ से हाँ का इंतज़ार है जो अहम है। ऐसे में अगर हमास भी इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता है, तो गाज़ा में सीज़फायर लग जाएगा और जंग थम जाएगी।
Hindi News / World / इज़रायली मीडिया का दावा हुआ गलत साबित, गाज़ा में सैन्य कार्रवाई जारी