हमास को आतंकी संगठन घोषित करने की अपील
भारत (India) में इज़रायली राजदूत नाओर गिलोन (Naor Gilon) ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भारत सरकार से एक अपील की। गिलोन ने भारत सरकार से हमास को एक आतंकी संगठन घोषित करने की अपील की। गिलोन ने कहा कि अमेरिका, यूरोपीय यूनियन और दूसरे कई देश पहले ही हमास को आतंकी संगठन घोषित कर चुके हैं और अब भारत को भी ऐसा कर देना चाहिए।
पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ
गिलोन ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ भी की। गिलोन ने कहा कि पीएम मोदी उन ग्लोबल लीडर्स में से हैं जिन्होंने हमेशा खुलकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज़ उठाई है। साथ ही गिलोन ने यह भी कहा कि भारत दुनिया में एक महत्वपूर्ण देश है और इज़रायल के लिए भी भारत की अहम भूमिका है।