45 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों ने गंवाई जान
इज़रायली हमलों की वजह से अब तक 45,226 फिलिस्तीनी अपनी जान गंवा चुके हैं। मरने वाले फिलिस्तीनियों में 44,429 फिलिस्तीनी गाज़ा से हैं और 797 फिलिस्तीनी वेस्ट बैंक (West Bank) से हैं।1.11 लाख से ज़्यादा लोग घायल
इस युद्ध की वजह से अब तक गाज़ा में 1,05,250 लोग घायल हो चुके हैं। वहीं वेस्ट बैंक में अब तक 6,250 लोग घायल हो चुके हैं। घायलों का कुल आंकड़ा 1,11,500 है। यह भी पढ़ें