कितने कैदियों और बंधकों की होगी आज रिहाई?
युद्ध विराम के दूसरे दिन आज इज़रायल अपनी जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों में से 42 को रिहा करेगा। वहीं हमास की तरफ से आज 14 बंधकों को रिहा किया जाएगा।
जो बाइडन ने बताया शुरुआत
अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा है कि गाज़ा (Gaza) में युद्ध विराम की वजह से बंधकों की रिहाई एक शुरुआत है। बाइडन ने यह भी कहा कि गाज़ा में हुए इस 4 दिन के युद्ध विराम को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।