scriptइज़रायल करेगा 300 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा, शेयर की लिस्ट | Israel to release 300 Palestinian detainees | Patrika News
विदेश

इज़रायल करेगा 300 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा, शेयर की लिस्ट

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में गुरुवार से 4 दिन का विराम लगने वाला है। हमास भी इज़रायल के करीब 50 बंधकों को रिहा करने वाला है। पर इतना ही नहीं, इज़रायल भी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने वाला है।

Nov 22, 2023 / 03:16 pm

Tanay Mishra

palestinian_detainees.jpg

Palestinian Detainees

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से चल रहे युद्ध में गुरुवार, 23 नवंबर से गाज़ावासियों को कुछ समय के लिए राहत मिलने वाली है। इसकी वजह है इज़रायली सरकार का बड़ा फैसला। दरअसल इज़रायली सरकार ने 23 नवंबर से 4 दिन के लिए युद्ध पर विराम लगाने का फैसला लिया है। हालांकि 4 दिन के युद्ध विराम के बाद इज़रायल फिर से हमास के खिलाफ युद्ध शुरू कर देगा। युद्ध विराम के 4 दिनों में हर तरह की युद्ध गतिविधि पूरी तरह से बंद रहेगी। हमास ने भी इज़रायल के इस फैसले का स्वागत किया है और करीब 50 इज़रायली बंधकों को रिहा करने का फैसला लिया है। पर रिहाई का काम सिर्फ हमास ही नहीं, इज़रायल भी करेगा।


इज़रायल करेगा 300 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा

इज़रायल ने भी 300 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने का फैसला लिया है। इन बंधकों की लिस्ट भी शेयर कर दी गई है। इन कैदियों में से 287 लोगों की उम्र 18 साल से कम है। 300 फिलिस्तीनी कैदियों में से करीब 150 लड़कियाँ हैं।

palestinian_detainee_1.jpg


किस वजह से पकड़ा था?

इज़रायल जिन फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने वाला है, उन्हें वेस्ट बैंक और पूर्वी येरुशलम से बंधक बनाया गया था। सभी को दंगों में भागीदारी, इज़रायली सेना पर पथराव जैसे आरोप में पकड़ा था।

यह भी पढ़ें

जोरदार भूकंप से दहला वानूआतू, रिक्टर स्केल पर रही 6.7 की तीव्रता

Hindi News / world / इज़रायल करेगा 300 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा, शेयर की लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो