इज़रायली सेना को मिले 40 बच्चों के शव
इज़रायल के कफर अज़ा में इज़रायली सेना को हमास के आतंकियों की दरिंदगी का एक और उदाहरण मिला है। इज़रायल के सैनिकों को यहाँ 40 बच्चों के शव मिले हैं। उनमें से कई बच्चों के शवों के तो सिर भी कटे हुए थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों ने कफर अज़ा में ही घुसकर कत्लेआम मचाया था और महिलाओं, बुर्ज़ुर्गों और बच्चों को भी नहीं बख्शा था। जिन बच्चोंके शव मिले हैं उन्हें घसीटकर उनके घरों से बाहर निकाला गया था और बेरहमी से उनकी हत्या कर दी गई थी।