इज़रायल ने फिर खोली केरेम शालोम बॉर्डर क्रॉसिंग
इज़रायल ने आज केरेम शालोम बॉर्डर क्रॉसिंग को फिर खोल दिया है। इस बॉर्डर क्रॉसिंग को खोलने से मिस्त्र (Egypt) और दूसरी जगहों से गाज़ा के लिए आने वाली राहत सामग्री पहुंचने में आसानी होगी।
4 दिन पहले हमास के रॉकेट अटैक की वजह से 4 इज़रायली सैनिकों की मौत हो गई थी। इसी वजह से इज़रायल ने केरेम शालोम बॉर्डर क्रॉसिंग को बंद कर दिया था।