इज़रायल ने किया 55 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा, गाज़ा से किया था गिरफ्तार
Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इसी बीच इज़रायल ने 55 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया है।
Israel releases Palestinian prisoners
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को जो युद्ध शुरू हुआ था वो अभी भी चल रहा है। हमास ने युद्ध की शुरुआत की थी और इज़रायल में करीब 1,200 लोगों को मार दिया था और 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। कई बंधकों की रिहाई के बाद भी हमास के चंगुल में अभी भी 100 से ज़्यादा बंधक हैं। हमास से बदला लेने के लिए इज़रायल ने भी गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में कहर बरपाना शुरू कर दिया जो अभी भी जारी है। इस युद्ध में अब तक इज़रायल के 700 से ज़्यादा सैनिक मारे जा चुके हैं, पर 38 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की इज़रायली हमलों में मौत हो चुकी हैं। मरने वालों में हमास से जुड़े हज़ारों आतंकी भी हैं। लेकिन इसी बीच इज़रायल ने कुछ ऐसा किया है जिससे आगे जाकर इस युद्ध पर विराम लगने की उम्मीद नज़र आती है।
इज़रायल ने किया 55 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा
इज़रायल ने हाल ही में 55 55 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया है। इन सभी को गाज़ा से गिरफ्तार किया गया था। इज़रायल पिछले काफी समय से गाज़ा और आसपास से कई फिलिस्तीनियों को इसी तरह गिरफ्तार कर चुका है और इस समय इज़रायली जेलों में फिलिस्तीन के कई लोग कैदियों के तौर पर कैद हैं। इज़रायल और हमास के बीच जब 7 दिन के लिए युद्ध-विराम लगा था, उस दौरान भी इज़रायली जेलों से फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया था।
Hindi News / world / इज़रायल ने किया 55 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा, गाज़ा से किया था गिरफ्तार