हमास के खात्मे तक गाजा में हमले नहीं रोकेगा इजरायल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्वीटर) पर इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के बारे में बताया है। आधिकारिक हैंडल से कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इजरायल पर क्रूर और घृणित हत्यारों द्वारा हमला किया गया था, वे दृढ़ संकल्पित और एकजुट होकर युद्ध के लिए आए थे। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि वे तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को नष्ट नहीं कर देते।
हमास के खिलाफ जवाबी एक्शन के संबंध में दी जानकारी
रूसी विदेश मंत्रालय के अनुसार टेलीफोन पर बातचीत के दौरान इजरायल पर हुए आतंकवादी हमलों के बाद हमास के खिलाफ चल रहे जवाबी एक्शन के संबंध में पुतिन को जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि गाजा पट्टी में रक्तपात को और अधिक बढ़ने से रोकने के लिए रूस द्वारा उठाए जा रहे उपायों पर जोर दिया।
इजरायल के दौरे पर जाएंगे अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दी जानकारी
इजरायल-हमास जंग में अब होगी अमरीका की एंट्री
इजरायल-हमास जंग में अब अमरीका की एंट्री होने वाली है। अमरीकी सरकार के आदेश पर करीब 2000 अमरीकी सैनिकों और यूनिट्स अलर्ट पर है। अमरीकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के आदेश पर अमरीकी सैनिकों को अलर्ट पर रखा गया है। यूएस ने एक बयान जारी कर कहा है कि हमास से जंग के बीच अमेरिका पूरी तरह से इजरायल के समर्थन में खड़ा है। इसी बीच कल यानी बुधवार को अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल पहुंच रहे हैं। बता दें कि अमरीका और इजरायल की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। अमरीका हथियारों से लेकर अन्य जरूरी सामान तक इजरायल को मुहैया करवा रहा है।