एयरस्ट्राइक में ढेर हुआ हमास का टॉप कमांडर
इजरायली सेना ने मंगलवार को एयरस्ट्राइक में अयमान नोफल को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि वह हमास का सीनियर कमांडर था। इजरायली सेना के मुताबिक, अयमान हमास की जनरल मिलिट्री काउंसल का सदस्य था। इसके साथ ही इजरायल की सेना ने आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के दो आतंकियों को भी मार गिराया है।
इजरायल के रक्षी मंत्री ने दी हमास को चेतावनी
इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने चरमपंथी संगठन हमास को चेतावनी जारी की है। रक्षा मंत्री योव ने कहा कि हमास के सदस्यों के पास 2 विकल्प हैं, बिना शर्त आत्मसमर्पण करें या मर जाएं। इजरायल के पीएम कार्यालय की तरफ से बताया गया कि जब तक हमास का सर्वनाश नहीं किया जाता जब तक इजरायल नहीं रूकेगा। बेंजामिन नेतन्याहू के दफ्तर ने मंगलवार को बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ पीएम की टेलीफोन पर बताचीत हुई है।
जब तक हमास का खात्मा नहीं होता, इजरायल नहीं रुकेगा, नेतन्याहू की पुतिन से दो टूक
इजरायल-लेबनान सीमा पर फिर शुरू हुआ संघर्ष
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान और इजरायल के बीच सीमा पर मंगलवार को फिर से झड़पें शुरू हो गई हैं। गाजा में इजरायल के हालिया हमले के बाद लेबनान में इजरायली सेना और सशस्त्र समूहों के बीच झड़पें तेज हो गई हैं। लेबनान की ओर से दागी गई एक एंटी-टैंक मिसाइल में कुछ लोग घायल हो गए है।