Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध अभी भी खत्म नहीं हुआ है। इसी बीच खबर सामने आई है कि गाज़ा में युद्ध-विराम पर इज़रायल की मध्यस्थों से बातचीत जारी है।
नई दिल्ली•Sep 06, 2024 / 03:25 pm•
Tanay Mishra
Ceasefire in Gaza
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से चल रहे युद्ध को 11 महीने पूरे होने वाले हैं। हमास ने इस युद्ध की शुरुआत की थी और इज़रायल में करीब 1,200 लोगों को मारते हुए 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। कई बंधकों को हमास रिहा कर चुका है पर अभी भी उसकी कैद में 100 से ज़्यादा बंधक हैं। हमास ने कई बंधकों की हत्या भी कर दी है। हमास के हमले का बदला लेने के लिए इज़रायल ने भी गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर हमले शुरू कर दिए थे जो अभी भी जारी हैं। इस युद्ध में इज़रायल अब तक 700 से ज़्यादा सैनिक गंवा चुका है, पर 41 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों को भी मार चुका है। मरने वालों में हमास से जुड़े 6,000 से ज़्यादा आतंकी भी हैं। इस युद्ध की वजह से गाज़ा और आसपास के इलाकों में काफी तबाही मची हुई है। पहले 7 दिन के लिए दोनों पक्षों में सीज़फायर लग चुका है पर फिर उसे बढ़ाया नहीं जा सका। पर स्थायी सीज़फायर के लिए समझौता नहीं हो पा रहा है। लेकिन इसी बीच इज़रायल और मध्यस्थों की बातचीत से जुडी खबर सामने आई है।
इज़रायल की मध्यस्थों से बातचीत जारी
इज़रायल के लोग बंधक के रूप में हमास की कैद में हैं और इज़रायल उनकी रिहाई चाहता है। बंधकों की रिहाई को लेकर इज़रायल में विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। ऐसे में गाज़ा में युद्ध-विराम के विषय पर इज़रायल की मध्यस्थों से बातचीत जारी है। युद्ध-विराम पर सहमति के लिए समझौते की शर्तों के विषय में इज़रायल कतर (Qatar) और मिस्त्र (Egypt) जैसे मध्यस्थों से बातचीत कर रहा है।
दोनों पक्ष ठहरा रहे हैं एक-दूसरे को ज़िम्मेदार
गाज़ा में अब तक युद्ध-विराम नहीं होने के लिए इज़रायल ने हमास को ज़िम्मेदार ठहराया है कि हमास युद्ध-विराम के समझौते की शर्तों को मानने के लिए तैयार नहीं है। वहीं हमास इसके लिए इज़रायल को ज़िम्मेदार ठहरा रहा है।
Hindi News / world / गाज़ा में युद्ध-विराम पर इज़रायल की मध्यस्थों से बातचीत जारी