scriptइज़रायल ने सीरिया में मचाया हड़कंप, 48 घंटों में की 480 एयरस्ट्राइक्स | Israel carries out 480 air attacks on Syria in past 48 hours | Patrika News
विदेश

इज़रायल ने सीरिया में मचाया हड़कंप, 48 घंटों में की 480 एयरस्ट्राइक्स

Israel Keeps Striking Syria: इज़रायली सेना सीरिया में एयरस्ट्राइक्स करते हुए हड़कंप मचा रही है।

नई दिल्लीDec 11, 2024 / 02:40 pm

Tanay Mishra

Israeli air strikes in Syria

Israeli air strikes in Syria

सीरिया (Syria) में विद्रोही आतंकी समूह हयात तहरीर अल-शम (एचटीएस) ने तख्तापलट करते हुए सरकार को सत्ता बाहर निकाल फेंका है। अपनी जान बचाने के लिए सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद (Bashar al-Assad) को रूस (Russia) में शरण लेनी पड़ी है। सीरिया में अब एचटीएस के मोहम्मद अल-बशीर (Mohammed al-Bashir) को देश का अंतरिम पीएम नियुक्त कर दिया गया है। साथ ही अंतरिम सरकार में अन्य सदस्यों की भी नियुक्ति भी कर दी गई है। सीरिया की जनता भी इस तख्तापलट से खुश है। सीरिया में चल रही इस उथल-पुथल के बीच इज़रायल (Israel) की सेना ने एयरस्ट्राइक्स से हड़कंप मचा रखा है।

480 एयरस्ट्राइक्स

इज़रायली सेना ने पिछले 48 घंटे में सीरिया में 480 एयरस्ट्राइक्स की हैं। इस दौरान इज़रायली सेना ने सीरिया में सैन्य ठिकानों, हथियारों, फाइटर जेट्स, एयरबेस, मिलिट्री बेस, मिलिट्री व्हीकल्स, मिसाइलों, एयरपोर्ट्स, रडार, मिलिट्री सिग्नल स्टेशन और गोला-बारूद डिपो को निशाना बनाते हुए उन्हें तबाह कर दिया।


यह भी पढ़ें

साउथ कोरिया के पूर्व रक्षा मंत्री ने पुलिस हिरासत में की सुसाइड की कोशिश

Hindi News / world / इज़रायल ने सीरिया में मचाया हड़कंप, 48 घंटों में की 480 एयरस्ट्राइक्स

ट्रेंडिंग वीडियो