इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच जंग जारी है और इज़रायल इससे पीछे हटने के बारे में मना कर चुका है। हिज़बुल्लाह के खिलाफ अब इज़रायल ने एयरस्ट्राइक्स के साथ ही ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। इज़रायली सेना ने हिज़बुल्लाह को कई झटके दिए हैं और इन हमलों में लंबे समय तक हिज़बुल्लाह का चीफ रहा हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) भी मारा गया। साथ ही इज़रायल ने हिज़बुल्लाह के दो नए चीफ, कई कमांडरों और आतंकियों को भी मार गिराया है। इज़रायली सेना लगातार लेबनान में हमले कर रही है। हालांकि इन हमलों में ऐसे लोग भी मारे जा रहे हैं जिनका हिज़बुल्लाह से कनेक्शन नहीं है। बुधवार को इज़रायली सेना ने लेबनान की वर्दानियेह बस्ती में एक शरणार्थी शिविर पर एयरस्ट्राइक कर दी।
6 लोगों की मौतलेबनान की र्दानियेह बस्ती में इज़रायल के हवाई हमले की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई। बचाव टीम ने सभी मृतकों के शव बरामद कर लिए हैं।
15 लोग घायलइज़रायल के इस हमले में 15 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
कुछ लोग लापताबचाव टीम की सर्च यूनिट भी काम पर लगी हुई है। इस हमले के बाद कुछ लोग लापता भी हो गए हैं, जिन्हें ढूंढने की कोशिश की जा रही है।
Hindi News / world / इज़रायल ने लेबनान में शरणार्थी शिविर पर किया हमला, 6 लोगों की मौत