अपनी महिला सैनिक को हमास के चंगुल से कराया आज़ाद
युद्ध के पहले दिन हमास ने इज़रायल से 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया था, जिनमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल थे। हमास ने अभी तक अपनी मर्ज़ी से 4 बंधकों को रिहा कर दिया है। पर अभी भी 200 से ज़्यादा बंधक हमास के कब्ज़े में हैं। इनमें ओरी मेगिदिश (Ori Megidish) नाम की एक इज़रायली महिला सैनिक भी शामिल थी। पर सोमवार को इज़रायली सेना ने ओरी को हमास के चंगुल से आज़ाद करा लिया है। ओरी को गाज़ा से आज़ाद कराया गया है।
होगा हेल्थ चेकअप
ओरी को फिलहाल हेल्थ चेकअप के लिए भेज दिया गया है जिससे उसके स्वास्थ्य की सही से जांच की जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह पूरी से ठीक है या नहीं। हालांकि देखने पर ओरी स्वस्थ नज़र आ रही है, पर फिर भी उसका हेल्थ चेकअप ज़रूरी बताया जा रहा है।