आतंकियों के ठिकाने किए तबाह-इजरायल
इजराइल की सेना (IDF) ने बयान जारी कर कहा कि हिजबुल्लाह ने इजरायल के एक ड्रोन को मार गिराया था जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने अपने फाइटर जेट को लेबनान में हिजबुल्लाह (Hezbollah) के ठिकानों का टारगेट दिया। जहां ईरान समर्थित इस समूह की मजबूत मौजूदगी है। इस हमले में हिजबुल्लाह के एयर डिफेंस सिस्टम, उसके सैन्य परिसर और 3 आतंकियों के बुनिय़ादी ढांचों को तबाह कर दिया है। उधर हिजबुल्लाह के प्रवक्ता ने इजरायल (Israel) के इस दावे को झूठा करार दिया है और कहा है कि इजरायल ने ये हमला बेका घाटी में और सिफरी में किया है जिसमें मासूम जनता को निशाना बनाया गया है।
कोई नागरिक हताहत नहीं- इजरायल
इस पर इजरायली सेना (Israel Defence Force) ने कहा कि लेबनान की जनता को इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है। सिफरी बेका घाटी के मैदान में है जबकि वहां की जनता सीरिया (Syria) की सीमा के पास ही एक शुष्क पहाड़ी क्षेत्र में है। इसके अलावा लेबनान के नागरिक सुरक्षा के एक सूत्र ने भी ये बयान दिया है कि कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ है।