इज़रायल ने किया सीज़फायर के लिए अमेरिकी प्रस्ताव स्वीकार
अमेरिका (United States Of America) के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) एक बार फिर इज़रायल पहुंच गए हैं। युद्ध शुरू होने के बाद यह उनका 9वां इज़रायल दौरा है। सोमवार को ब्लिंकन ने इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu), राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग (Isaac Herzog) और रक्षा मंत्री योआव गैलेंट (Yoav Gallant) से मुलाकात की। ब्लिंकन ने यह साफ कर दिया कि अमेरिका इज़रायल के बचाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके बाद ब्लिंकन ने इज़रायल-हमास युद्ध में सीज़फायर से जुड़ा एक बड़ा अपडेट दिया। अमेरिकी विदेश मंत्री ने बताया कि इज़रायल ने सीज़फायर के लिए अमेरिकी प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। अब उन्हें सिर्फ हमास की तरफ से हाँ का इंतज़ार है जो अहम है।