scriptअमेरिका-इजरायल मिलकर सीरिया में बढ़ा रहे आतंकवाद! ईरान का बड़ा आरोप | Iran Support to the Syrian government for fight against Terrorism | Patrika News
विदेश

अमेरिका-इजरायल मिलकर सीरिया में बढ़ा रहे आतंकवाद! ईरान का बड़ा आरोप

ईरान ने कहा है कि विद्रोही गुटों के खिलाफ लड़ाई में सीरियाई सरकार को उसका समर्थन जारी रहेगा।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 05:19 pm

Jyoti Sharma

Iran Support to the Syrian government for fight against Terrorism

Iran Support to the Syrian government for fight against Terrorism

ईरान ने सीरिया में आतंकियों के खिलाफ सीरिया की सरकार को अपना समर्थन जारी रखने का वादा किया है। ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने सीरियाई समकक्ष बासम सब्बाग से फोन पर बातचीत की। ईरान की सरकारी मीडिया ने बताया कि दोनों मंत्रियों ने सीरिया के घटनाक्रमों पर चर्चा की। इस बातचीत के दौरान अराघची ने लेबनान और फिलिस्तीन में असफलताओं के बाद सीरिया में आतंकवादी समूहों के फिर से एक्टिव होने की निंदा की और इसे अमेरिका-इजरायल का ‘प्लान’ बताया। 

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स का एक वरिष्ठ सदस्य की भी मौत

वहीं सब्बाग ने कहा कि सीरिया सरकार अपनी रक्षा के लिए पूरी कोशिश करेगी और आतंकवादियों के नापाक इरादों का नाकार करेंगे। बता दें कि हयात तहरीर अल-शाम विद्रोही ग्रुपी और उसके सहयोगी गुटों ने सीरिया में बुधवार से अलेप्पो और इदलिब प्रांतों में सैन्य ठिकानों पर बड़े हमले किए हैं जिससे दर्जनों लोग मारे गए हैं, इसमें ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स का एक वरिष्ठ सदस्य भी शामिल है। इस विद्रोही गुप ने सीरिया के कई शहरों पर कब्ज़ा कर लिया है।
बयान में विद्रोही गुट को भारी नुकसान पहुंचाने और सैकड़ों आतंकवादियों के हताहत होने के बारे में कहा गया है। एचटीएस जिसे पहले नुसरा फ्रंट के नाम से जाना जाता था, उसे सीरिया, रूस और कई अन्य देश आतंकवादी संगठन मानते हैं।

Hindi News / world / अमेरिका-इजरायल मिलकर सीरिया में बढ़ा रहे आतंकवाद! ईरान का बड़ा आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो